Rohit Sharma ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड आईपीएल 2023 के MI vs GT के 57 वे मैच में

5
0 minutes, 3 seconds Read

Hit-Man जो आपनी खराब फॉर्म से जुज रहे थे, फिर 2023 के आईपीएल सीजन मैं वो कल की रात शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 57 वे मैच में MI vs GT उन्होन वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटी सी पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और दो छक्के के मदद से 18 गेंदों पर 29 रन बनाय और 5 बार आईपीएल ट्रॉफी विजेता Mumbai Indians की मदद करके एक अच्छी शुरुआत की और मुंबई इंडियंस के इस कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AB De Villiers का रिकॉर्ड तोड़ दिया |

भारतीय कप्तान जो कि एमआई के साथ आईपीएल 2011 के साथ जुड़े हुए  हैं और वो दूसरे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए आईपीएल के आइथियास माई दिग्गज बल्लेबाज डी विलर्स के बाद, डी विलर्स के जहां 184 मैच में 251 छक्के थे,वही वही हिट-मैन Rohit Sharma के 239 मैच में 252 छक्के के साथ रिकॉर्ड तोड़ा और इससे रोहित शर्मा को एक अच्छी शुरुआत मिली और अगले मैच में उम्मीद है वो और भी अच्छे फॉर्म में आएंगे|

Similar Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *